आज़ादी का अमृत महोत्सव पर वृहतर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन पर्व समिति के अंतर्गत 10 अंचल में सेवा कार्य संपन्न

कोलकाता। आज़ादी का अमृत महोत्सव पर वृहतर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन पर्व समिति के अंतर्गत 10 अंचल में सेवा कार्य संपन्न हुआ। एक ही दिन में 15 सिलाई मशीन के साथ 75 जरूरतमंदों के अंतर्गत सेवा कार्य किया गया। वहीं, कोलकाता प्रदेश द्वारा 15 जरूरतमंदों महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की गई। महिलाओं को स्वावलंबी एवं परिवार सृजन करने हेतु हमारे समाज की एवं जरूरतमंदों बहनों को सिलाई मशीन प्रदान की गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष निर्मला जी मल्ल ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा प्रदेश द्वारा इस सत्र में पहले 76 परिवारों को सृजन हेतु सिलाई मशीन दी गई। 15 और परिवारों को मशीनें प्रदान कर 91 परिवारों का पालन पोषण हो रहा है।

इसके अतिरिक्त प्रदेश के 10 अंचलों के द्वारा जो सेवाएँ की गई, रिसड़ा अंचल में 75 जरूरतमंद लोगों के बीच छाता वितरण, हिंदमोटर अंचल में 75 केजी चावल जरूरतमंद लोगों के मध्य प्रधान, दक्षिण कोलकाता अंचल में 75 जुट बैग में स्नैक्स वितरण, बेलगरिया अंचल में 75 बच्चो में कापियाँ और पेन वितरण, पूर्व कोलकाता अंचल में 75 बच्चों में ड्रेस वितरण, मध्य कोलकाता अंचल में 75 जरूरतमंदों के बीच चटाई वितरण, वीआईपी अंचल में जरूरतमंद लोगों में टीशर्ट और टावल वितरण, बाली अंचल में 75 जोड़ी स्लीपर वितरण, हावड़ा अंचल में 75 स्कूल बैग वितरण, नवयुवती मंडल में 75 लोगों को भोजन खिलाया गया।

सिलाई मशीन का उद्घाटन श्रीमती राज जी झंवर ( राष्ट्रीय महिला सेवा ट्रस्ट उपाध्यक्ष)के कर कमलों द्वारा किया गया।
सिलाई मशीन निर्मला जी मल्ल, अजय मिलन बांगड, गायत्री जाजू अमिता अग्रवाल, हरि ओम शरण,  हरि ओम शरणम्, गायत्री जी राठी अंजु जी लखोटिया, निर्मला जी डागाके सौजन्य से दी गई। इस आयोजन में समिति संयोजक नीति जी सोढानी,  मंजु जी पेडीवाल, ऊषा जी झंवर, सुमन जी कोठारी, सुशीला ज़ी बागड़ी, पुष्पा जी मुंदड़ा, सरला जी बिनानी, गायत्री जी राठी, विजय श्री जी मुंदडा,  मंजु जी मिमानी, गायत्री जी जाजु, संगीता जी काबरा, मीना जी राठी, मंजू जी मुंदड़ा राधाजी माहेश्वरी, कंचन जी भट्टर, भगवती जी बागड़ी, प्रीति जी तापडिया, सुधा जी मक्कड़, कविता जी सराड़ा,  नविता दमानी की उपस्थिति सराहनीय रही।

IMG-20220816-WA0009

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + five =