नयी दिल्ली। भारत ने ताइवान जलडमरुमध्य संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए यथास्थिति को बदलने के लिए संयम रखने और एकतरफा कार्रवाई से बचने का आह्वान किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक मीडिया बीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि अन्य देशों की तरह भारत भी इस मामले पर चिंतित है। हम यथास्थिति को बदलने के लिए संयम रखने और एकतरफा कार्रवाई से बचने , तनाव कम करने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए प्रयास का आग्रह करते है।
चीन द्वारा उठाई गयी गए गंभीर आपत्तियों के बावजूद अमरीकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पॉलिसी की ताइवान यात्रा के बाद बीजिंग ने द्वीप पर कब्जा करने की धमकी देते हुए सैन्य अभ्यास करना शुरू कर दिया।चीन ताइवान पर अपना क्षेत्र होने का दावा करता है और वहां आने वाले विदेशी व्यक्तियों का विरोध करता है। लेकिन ताइवान चीन के दावे को खारिज करता है।बागची ने चीन के साथ सीमा पर तनाव के एक प्रश्न पर कहा कि हमने आपसी सम्मान, संवेदनशीलता और आपसी हितों की आवश्यकता को लगातार बनाए रखा है।