तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुर रेल क्षेत्र के बंगला साइड स्थित बंगले में हुई दुस्साहसिक चोरी की वारदात के अब तक अनसुलझे रहने पर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अजय कर ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। संगठन की ओर से इस बाबत मंडल रेल प्रबंधक को पत्र प्रेषित किया गया है।
जिसकी प्रतिलिपियां रेल महा प्रबंधक समेत रेलवे सुरक्षा बल के विभिन्न वरीय अधिकारियों को भी प्रेषित की गई है। विगत 12 जुलाई को बंगला साइड स्थित रेलवे के स्थानांतरित मंडलीय अधिकारी के बंगले में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। वारदात के दौरान अधिकारी परिजनों समेत अपने नए कार्य स्थल कोलकाता में थे।
हालांकि उनका माल-आसबाब बंगले में ही था। उनकी योजना शायद नए पद पर योगदान के बाद शिफ्ट करने की थी लेकिन इस बीच उनके बंगले में चोरी की भीषण वारदात हो गई। वाकये में कीमती आभूषण समेत लाखों की चोरी का अंदेशा जताया गया था । वारदात के पीछे किसी परिचित का हाथ होने का शक जताया गया था।
मिली शिकायत पर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन समाचार प्रेषण तक न तो मामले की तह तक पहुँचा जा सका था और न कोई बरामदगी ही हो पाई थी। अलबत्ता पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जरूर की थी। एसइआरटीएमसी नेता अजय कर ने कहा कि वारदात के 12 दिन बाद भी मामले के अब तक अनसुलझे रह जाने से रेल क्षेत्र में रहने वाले रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों में चिंता व्याप्त है। लिहाजा तमाम वरीय अधिकारियों को पत्र लिख कर अविलंब मामले के निस्तारण की मांग की गई है।