कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम रोजगार चाहते हैं लेकिन वे नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं वे नहीं चाहते है। संस्था चलाने में कुछ गलतियां होती हैं…क्या गलती किसी से नहीं होती है। अगर कोई गलती करेगा तो उसे सज़ा मिलेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लेकिन आज मीडिया ट्रायल चल रहा है, और वे लोगों को आरोपी कह रहे हैं।
वे सिर्फ बंगाल के बारे में खराब धारणा बनाना चाहते हैं। एजेंसियों के नाम पर राज्यों के बारे में गलत धारणा बनाने का काम हो रहा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भारत में जब 40 % बेरोजगारी बढ़ रही है तो इसकी तुलना में बंगाल में 45% की कमी आई है। हमने 200 औद्योगिक पार्क, 16 मेडिकल कॉलेज बनाए।
ममता बनर्जी ने कहा कि उनके (BJP) पास कोई काम नहीं है बस उनका काम है 3-4 एजेंसी को लगाकर राज्य सरकारों को जब्त करवाना। महाराष्ट्र,पंजाब सरकार को तोड़ा है… झारखंड को तोड़ना है और बंगाल ने तो उन्हें हरा दिया है। याद रखें बंगाल को तोड़ने के पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा।