हावड़ा । मध्य हावड़ा के वार्ड 28 की रहने वाली तथा हेरीटेज स्कूल कोलकाता की छात्रा अनुष्का घोष ने आईसीएसई बोर्ड से 10वीं में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वह बचपन से ही काफी मेघावी छात्रा रही है और हो भी क्यों ना उनके दादाजी सिविल इंजीनियर तथा पिताजी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं। जबकि दादी जी रविंद्र संगीत की गायिका और माता जी श्री जैन विद्यालय (गर्ल्स), हावड़ा में अध्यापिका है।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए अनुष्का ने बताया कि अब वह आईसीएसई बोर्ड के बदले सीबीएसई बोर्ड द्वारा विज्ञान से 12वीं करेंगी। भविष्य की पढ़ाई की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि अभी मैं अपना पूरा ध्यान उच्च माध्यमिक की पढ़ाई पर केंद्रित करना चाहती हूं उसके बाद आगे की तैयारी करूंगी और जो भी करूंगी कुछ बेहतर ही करूंगी।
अपनी सफलता का श्रेय उसने अपने स्कूल के अध्यापक, अध्यापिकाओं तथा अपने माता पिता और दादा दादी को दिया। कोलकाता हिंदी न्यूज़ अनुष्का के उज्जवल और स्वर्णिम भविष्य की कामना करता है।