तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । स्वर्गीय कृष्णेंदु सामंत की स्मृति में स्थानीय सामाजिक संस्था “आत्मजा वेलफेयर एसोसिएशन” की ओर से व आयोजक संस्था की मेंटर जया दास की पहल पर महती रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय नगर पालिका वार्ड नंबर 9 के खरीदा, भारती सेवा संघ, दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित यह शिविर “रेडियंट द हेल्पिंग स्क्वाड ऑफ फ्रेंड्स ऑफ कृष्णेन्दु” के सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक उत्तम कुमार मांडी खड़गपुर पुस्तक मेला समिति के सचिव देवाशीष चौधरी, खड़गपुर नगर पालिका की सीआईसी सदस्य चौधरी, प्रोफेसर तपन कुमार पाल, प्रख्यात समाजसेवी अनिल दास, प्रतिष्ठित समाज सेवक एवं आर्य विद्यापीठ हाई स्कूल के शिक्षक रूपेश बसु, प्रतिष्ठित समाजसेवी आलोक अारिक एवं अमित पांडे, संजय लाल, कल्याण दा, श्यामल, निर्मला खुंटिया, सुषमा, सुनीता आशा, सौमिक गांगुली, ऋतिक तिवारी तथा अर्णव जाना आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन खड़गपुर दिशा फाउंडेशन के सचिव सोमनाथ बिशोई ने किया। इस प्रथम रक्तदान शिविर में कुल 43 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाताओं में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी रही। आयोजकों की सराहना करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान के मामले में खड़गपुर का स्थान गौरवशाली है। अच्छी बात है कि हम खुशी और गम हर तरह के माहौल में रक्तदान करना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि इस गरिमापूर्ण स्थान को आगे भी बरकरार रखने की जरूरत है।