रथयात्रा पर रेलनगरी में दिखी सद्भावना

खड़गपुर । लोमहर्षक घटनाओं व नकारात्मक सूचनाओं के बीच रथयात्रा पर रेल नगरी खड़गपुर में सद्भावना की अनूठी मिसाल देखने को मिली। जब रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने पेयजल मिठाई व खजूर आदि का वितरण कर समाज के सामने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया।

बता दें कि देश – दुनिया के विभिन्न भागों के साथ ही खड़गपुर में भी शुक्रवार को रथयात्रा अपूर्व उत्साह के बीच मनाई गई। शहर के मुमताज तालाब से यात्रा के गुजरने के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग वहां पहुंचे और श्रद्धालुओं के बीच मिठाई, पेयजल व खजूर आदि का वितरण किया।

इस दौरान उपस्थित लोगों में ‌एस.ए. खान, शेख फराज, मोहम्मद सिद्दीक, अब्दुर रहीम खान, जावेद अहमद खान, मोहम्मद अनीस रहमान, इकराम शेख आदि प्रमुख रहे। इसका लोगों पर काफी अच्छा असर देखा गया। लोगों ने कहा कि आज समाज को ऐसी ही मिसालों की बड़ी सख्त आवश्यकता है। क्योंकि इससे समाज में बड़ा सकारात्मक संदेश जाता है। इससे हर तरफ हमारा मान सम्मान और गौरव बढ़ा है। दूसरों को भी इससे सीख लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 2 =