कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रसून बनर्जी ने इस बारे में हैरानी जताई कि 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले दलबदलुओं को फिर से पार्टी में शामिल क्यों किया गया। सांसद ने किसी खास व्यक्ति के नाम का जिक्र नहीं किया। अपने हावड़ा लोकसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में बनर्जी ने कहा कि उन्हें कुछ दलबदलुओं के शामिल होने की बात समझ नहीं आई।
जिन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ प्रचार भी किया था। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के आक्रामक अभियान के बावजूद 2021 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी की शानदार जीत के बाद, हमने देखा कि जो लोग हमें छोड़कर चले गए थे और ऐसे अहम वक्त पर हमारे खिलाफ बोले थे।
उन्हें पार्टी में एक के बाद एक वापस लिया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बनर्जी की टिप्पणियां दिखाती हैं कि ‘‘टीएमसी के भीतर कुछ असंतुष्ट लोग हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टीएमसी में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। यह कोई खुशहाल परिवार नहीं है।’’