दम्बुला। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में श्रीलंका की टीम को 34 रनों से हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर है। पहला टी-20 दम्बुला में खेला गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। भारतीय महिलाओं ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 138 रन बनाए।
भारत की ओर से जेमाइमा रोड्रिगेज़ ने सबसे ज़्यादा 36 रन बनाए। शेफ़ाली वर्मा ने 31 रनों का योगदान दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने सिर्फ़ 8 गेंदों पर 17 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया। जवाब में श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 104 रन ही बना सकी।
कविशा दिल्हारी ने सबसे ज़्यादा 47 रन बनाए और वे नाबाद भी रहीं, लेकिन वे अपनी टीम को जिता नहीं सकीं। भारत की ओर से राधा वर्मा ने 2 विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और शफ़ाली वर्मा ने एक-एक विकेट लिए। भारत को श्रीलंका दौर पर तीन टी-20 मैच और तीन वनडे मैच खेलना है।