हुगली । राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नमामि गंगे परियोजना, नेहरू युवा केंद्र हुगली के स्पियार हेड टीम एवं गंगा दूतों द्वारा चरसुन्दलपुर घाट पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगा फॉरह्यूनिटी थीम पर आधारित योग दिवस कार्यक्रम नमामि गंगे परियोजना की जिला परियोजना अधिकारी (नोडल अधिकारी कम्युनिटी मोबिलाइजेशन) रीमा सामंत के नेतृत्व में गंगा घाट पर किया गया।
योग दिवस पर योग गुरु रीना प्रामाणिक के द्वारा योग करवा कर कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत प्रधान सरस्वती दास ने भाग लिया। योगा कार्यक्रम के बाद अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया।
इस मौके पर हुगली जिला के अलग-अलग प्रखंड से गंगा ग्राम के ग्रामीणों में कुल मिला के 75 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। योग की महत्ता पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि इसकी उपयोगिता को विश्व समाज स्वीकार कर चुका है।