तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । खड़गपुर रेल मंडल की नवगठित मंडल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति की पहली बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई। सभा में खड़गपुर के डीआरएम मनोरंजन प्रधान तथा सीनियर डीसीएम व समिति के सचिव राजेश कुमार सहित विभिन्न यात्री संघोंं के पदाधिकारियों, व्यापारी संघ, विकलांग संघों तथा वाणिज्य संघों व उद्योग संघों के प्रतिनिधियों समेत समिति के कुल 14 सदस्य उपस्थित थे। वरिष्ठ विभागीय वाणिज्यिक प्रबंधक और समिति के सचिव राजेश कुमार ने रेलवे और उसके उपयोगकर्ताओं के बीच बेहतर समझ बनाए रखने में DRUCC की महत्वपूर्ण भूमिका की व्याख्या की।
समिति के सदस्यों ने स्टेशनों में अतिरिक्त आरक्षण काउंटर बढ़ाने और यात्री सुविधाओं के रखरखाव और बिक्री/मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं डीआरएम मनोरंजन प्रधान ने पांशकुडा-दीघा खंड समेत अन्य खंडों में यात्री सुविधाओं की बहाली का आश्वासन दिया। उन्होंने चरणबद्ध तरीके से टाटानगर-खड़गपुर संभाग में भी सदस्यों को लक्षित अवधि के भीतर चल रहे विकास कार्यों को पूरा करने के लिए भी आश्वस्त किया। अधिकारियों ने बैठक को सकारात्मक और उत्साहवर्धक करार दिया