कोलकाता। कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। टीएमसी सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक से पूछताछ शुरू कर दी है। उन्हें दूसरी बार केंद्रीय एजेंसी ने नोटिस भेजा था, जिसके बाद बुधवार दोपहर के समय वह निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में पहुंचे हैं। अभिषेक बनर्जी के बेहद करीबी माने जाने वाले शौकत को लेकर केंद्रीय एजेंसियों का दावा है कि उनसे पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण तथ्य मिलेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इसके पहले मई महीने के अंत में शौकत को सीबीआई ने नोटिस भेजा था।
कैनिंग पूर्व विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत ने इसके पहले केंद्रीय एजेंसी के समन को दरकिनार कर दिया था और जवाबी ई-मेल भेजकर 15 मई तक का समय मांगा था। उनकी अर्जी को सीबीआई की टीम ने स्वीकार कर लिया था और उन्हें 15 दिनों का समय दे दिया। उसी के मुताबिक गत 12 जून को उन्हें एक बार फिर नोटिस भेजा गया था और 15 जून को उन्हें हाजिर होने को कहा गया था। उसी के मुताबिक मोल्ला पहुंचे हैं। सूत्रों ने बताया है कि कोयला तस्करी का मास्टरमाइंड अनूप मांझी उर्फ लाला का शौकत से संबंध रहा है। कोयला के साथ-साथ मवेशियों की तस्करी में भी उनकी भूमिका संदिग्ध रही है। बताया जा रहा है कि मवेशी तस्करी के बाबत भी उनसे पूछताछ की जा सकती है।