Corona in India : देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 8582 नए मामले

नयी दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 8582 नए मामले दर्ज किए गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि आज 195.07 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 8,582 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या (देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे मरीजों की संख्या) 44 हजार 513 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.10 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.71 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 4435 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 52 हजार 743 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.68 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 16 हजार 179 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 85.48 करोड़ कोविड परीक्षण किए हैं। देश में इस जानलेवा विषाणु के कारण अब तक 524761 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1529 बढ़कर 14858 हो गयी है। वहीं, 1392 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7744905 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 147868 है। केरल में कोरोना वायरस के 1216 सक्रिय मामले बढ़कर 14518 हो गये हैं।

इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 1252 बढ़कर 6491787 हो गयी है, जबकि इसी दौरान तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 69832 है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 210 बढ़कर 3387 हो गयी है। वहीं, 352 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3912376 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 40108 है। दिल्ली में सक्रिय मामले 239 बढ़कर 2247 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 556 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1883598 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26218 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =