तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पंचायत टैक्स कम करने व सड़क मरम्मत की मांग को लेकर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी ने पूर्व मेदिनीपुर जिला मुख्यालय तमलुक के बल्लुक इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। जिले के शहीद मातंगिनी प्रखंड के बल्लुक ग्राम पंचायत क्षेत्र में लगाए गए भारी पंचायत कर को कम करने, सड़कों के जीर्णोद्धार, सुपात्र परिवारों के पुनर्वास, वृद्धा भत्ता के भुगतान की मांग को लेकर आज पंचायत प्रधान के समक्ष प्रदर्शन किया गया। साथ ही संबंधित अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। सैकड़ों लोगों ने मार्च निकाला और पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला समिति सदस्य एवं नोनाकुरी स्थानीय समिति के सचिव बासुदेब सामंत, जिला समिति सदस्य अरुण जाना, स्वप्न सामंत, स्थानीय समिति सदस्य प्रशांत धरा, सोमनाथ भौमिक और गोपाल सिंह आदि ने किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महकमे की ओर से मुख्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी सुख-सुविधाओं के वितरण में कई प्रकार की विसंगतियां देखी जा रही है। इसी के चलते आंदोलन किया गया।