कोलकाता। सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग कर रहे छात्रों के एक वर्ग के जारी आंदोलन के बीच पश्चिम बंगाल के उच्च शिक्षा विभाग ने दो जून को सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक बुलायी है। एक कुलपति ने बताया कि उन्हें शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु का पत्र मिला है, जिसमें उन्हें और अन्य विश्वविद्यालयों में उनके समकक्षों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। बैठक का विषय विज्ञान और मानविकी पाठ्यक्रमों में स्नातक स्तर पर प्रवेश परीक्षा है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा हमें कुछ नहीं पता। देखते हैं और किन विषयों पर चर्चा होती है।’’
उनके विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्यक्ष तरीके से परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में हैं। कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज, रवींद्र भारती विश्वविद्यालय, आलिया विश्वविद्यालय और बर्द्धमान विश्वविद्यालय के कई छात्र परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई छात्रों ने कहा है कि कोविड-19 महामारी की वजह से साल की शुरुआत में कक्षाओं में शामिल नहीं हो पाने की वजह से वे ‘‘ओपन-बुक परीक्षा’’ को प्राथमिकता देंगे।