कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा विभिन्न केंद्रीय पुलिस बल सीआरपीएफ, एनआइए, एसएसएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए आयोजित कांस्टेबल जीडी परीक्षा- 2021 में धोखाधड़ी के आरोप में एक और फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में बल के सेक्टर मुख्यालय बहरामपुर, रोशनबाग कैंपस में आयोजित कांस्टेबल (जीडी) की सीधी भर्ती के लिए पीएसटी/पीईटी परीक्षा के लिए प्रलेखन और बायोमेट्रिक परीक्षण के दौरान शुक्रवार को उक्त फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया कि आरोपित की पहचान शेरुल्ला विश्वास (रोल नं.- 4410080583) के रूप में हुई है। वह मुर्शिदाबाद जिले के सगर्दीघाट थाना अंतर्गत ग्राम – करैया का रहने वाला है। भर्ती बोर्ड, रोशनबाग कैंपस के एक अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी के चेहरे और उंगलियों के निशान पिछले डेटा से मेल नहीं खा रहे थे, जो डेटा लिखित परीक्षा के दौरान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दर्ज किया गया था। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। बीएसएफ ने आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराते हुए उसे मुर्शिदाबाद पुलिस थाने के हवाले कर दिया है।