कोलकाता। बंगाल के स्कूल सेवा आयोग (एससएसी) नियुक्ति घोटाले की जांच में सीबीआई (CBI) के बाद अब ईडी की भी एंट्री हो गई है। ईडी (ED) ने सीबीआई से घोटाले की जांच के लिए दर्ज की गई चारों एफआईआर की प्रति, अब तक जांच में मिले दस्तावेज व तथ्यों की प्रति लेकर प्राथमिक अध्ययन शुरू कर दी है। एजेंसी घोटाले में हुए आर्थिक लेनदेन की जांच करेगी। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इस घोटाले से जुड़े आर्थिक लेनदेन की जांच के लिए ईडी प्राथमिकी दर्ज करेगी। एसएससी नियुक्ति की हाईकोर्ट के आदेश के बाद जांच कर रही सीबीआई को करोड़ों के लेनदेन का पता चला है।
राज्य की विपक्षी पार्टियां नियुक्ति घोटाले की रकम सैकड़ों करोड़ तक पहुंचने का दावा कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने भी एसएससी की परामर्श समिति के सदस्यों व इस मामले में आरोपित मौजूदा उद्योग मंत्री व पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी व मौजूदा शिक्षा राज्यमंत्री परेश अधिकारी की संपत्ति का ब्योरा जांच एजेंसी को देने को कहा है। सीबीआइ द्वारा दर्ज एफआइआर व दस्तावेजों की जांच के बाद ईडी आर्थिक भ्रष्टाचार का केस दर्ज करेगी। जरूरत के मुताबिक इस मामले से जुड़े पर आरोपितों से पूछताछ की जाएगी।