सोल। उत्तर कोरिया के हाल ही में किये गये मिसाइल परीक्षणों की निंदा करते हुए दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान ने इससे निपटने के लिए त्रिपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर गुरुवार को आपसी सहमति व्यक्त की।योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के उप विदेश मंत्री चो ह्यून-डोंग और उनके अमेरिकी तथा जापानी समकक्ष वेंडी आर शर्मन और ताकेओ मोरी ने उत्तर कोरिया द्वारा किये गये परीक्षणों के एक दिन बात ही फोन पर बात की। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के सोल और टोक्यो दौरे के तुरंत बाद ही यह बात हुई है। एजेंसी ने सोल के विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा कि दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण काे उकसाने वाला कदम बताया है।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने इस वर्ष 17 वीं बार मिसाइल परीक्षण कर शक्ति प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के द्वारा मिसाइल का परीक्षण साफ तौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और क्षेत्रीय शक्तियों के बीच सहयोग बढ़ाने पर हुई सहमति का उल्लंघन है। इस बीच, शर्मन ने वाशिंगटन की अपने एशियाई सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की प्रतिबद्धता को दोहराया। अमेरिका ने यह भी साफ किया कि वह उत्तर कोरिया के साथ भी बातचीत करने के लिए तैयार है।