इंटरग्लोब,यूपीएस ने लॉन्च किया ‘मूवइन’ लाॅजिस्टिक ब्रांड

नयी दिल्ली। देश के प्रमुख ट्रेवल एवं हॉस्पिटलिटी समूह इंटरग्लोब एंटरप्राइजेस और लाॅजिस्टिक्स में ग्लोबल लीडर यूनाइटेड पार्सल सर्विस (यूपीएस) ने भारत में नये लाॅजिस्टिक ब्रांड ‘मूवइन’ को गुरुवार को यहां लाॅन्च किया जो अंग्रेजी के मूवमेंट (गति) और इंडिया का संक्षिप्त रूप है। उसकी यह सेवा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बीच माल को भेजने और मंगवाने में मदद करेगी। कंपनी के अधिकारियों ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मूवइन अपनी सेवाओं की शुरुआत दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरु से करेगी।

मूवइन अपनी बी2बी घरेलू सेवाओं के मजबूत पोर्टफोलियो जैसे ए डे डेफिनिट और एक्सप्रेस, टाइम डेफिनिट सॉल्यूशंस आदि के साथ देश में व्यापक एक्सप्रेस एवं प्रीमियम सर्विस कवरेज प्रदान करेगा।इससे कारोबार को वैश्विक वैल्यू चेन में शामिल होकर शीघ्र प्रतिस्पर्धात्मक और बेहतर अनुभव मिल सकेगा। इंटरग्लोब और यूपीएस ने मूवइन के संचालन के लिए संयुक्त उद्यम ‘आईआरआईएस’ का गठन किया है।विस्तृत समाचार के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − twelve =