नई दिल्ली। कांग्रेस ने सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती किये जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर “चालबाजी” के जरिये ”भ्रम” पैदा करने का आरोप लगाया और कहा कि लोग ”रिकॉर्ड महंगाई” से वास्तविक राहत पाने के हकदार हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिये 1, मई 2020 और आज के पेट्रोल के दामों की तुलना की और कहा कि ”सरकार को लोगों को मूर्ख बनाना बंद कर देना चाहिये।” उन्होंने लिखा, ”पेट्रोल की कीमतें – 1 मई, 2020: 69.5 रुपये, 1 मार्च 2022: 95.4 रुपये, 1 मई 2022: 105.4 रुपये, 22 मई 2022: 96.7 रुपये। अब, पेट्रोल के दाम में फिर से रोजाना ₹0.8 और ₹0.3 रुपये बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।” उन्होंने ट्वीट किया, ”सरकार को लोगों को मूर्ख बनाना बंद कर देना चाहिये। लोग रिकॉर्ड महंगाई से वास्तविक राहत पाने के हकदार हैं।”
इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार राजस्थान की गहलोत सरकार के कामकाज की तारीफ की। राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखी पोस्ट में राजस्थान सरकार की शहरी रोजगार गारंटी योजना की तारीफ करते हुए लिखा है कि इससे बेरोजगारी को दूर करने में मदद मिलेगी। इससे पहले डूंगरपुर में आयोजित कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने राजस्थान सरकार की महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना की जमकर तारीफ की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि राजस्थान सरकार की इस योजना से स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण अंग्रेज़ी शिक्षा मिल रही है। देश के अन्य राज्यों के लिए यह योजना एक नज़ीर है।