बरेली । सृजन जन कल्याण सांस्कृतिक संस्था, बरेली के तत्वावधान में अध्यक्ष निरूपमा अग्रवाल के आवास प्रभात नगर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बीसलपुर के कवि डॉ. थम्मन लाल वर्मा का सारस्वत अभिनंदन किया गया। अभिनंदन में माल्यार्पण कर उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रशस्ति पत्र का वाचन निरूपमा अग्रवाल द्वारा किया गया और वर्मा जी को भेंट किया गया। वर्मा जी का अभिनंदन संस्था की अध्यक्ष निरूपमा अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष विनय सागर, मुख्य अतिथि रणधीर प्रसाद गौड़ धीर और कवि इंद्रदेव त्रिवेदी द्वारा किया गया। सम्मानित कवि थम्मन लाल वर्मा ने अपने सम्मान पर सृजन संस्था का आभार जताया और कविता पढ़ते हुए कहा –
पराये कष्ट क्या जानें, सदा जो सुख से रहते हैं।
प्यार करते हैं फूलों से दूर, कांटों से रहते हैं।
निकल मानस पटल पर तुम, जरा सा झांककर देखो,
सदा सुमनौं की रक्षा में सजग कांटे ही रहते हैं।।
कार्यक्रम का संचालन कवि ग़ज़ल राज़ ने सफलतापूर्वक किया। आज के कार्यक्रम का प्रारंभ गीता काला की वाणी वंदना से हुआ। सभी कवियों और शायरों ने देशभक्ति, सामाजिक विसंगतियों, नारी जागरण और कौमी एकता पर रचनाएं प्रस्तुत कर समां बांध दिया। जिनकी रचनाएं विशेष पसन्द की गई इनमें विनय सागर, रणधीर प्रसाद गौड़ धीर, डॉ. थम्मन लाल वर्मा, निरूपमा अग्रवाल, इंद्रदेव त्रिवेदी, गीता काला, ग़ज़ल राज़, राम प्रकाश सिंह ओज, रोहित राकेश, मनोज दीक्षित टिंकू, अंकिता सक्सेना, जे.सी. काला, राज नारायण गुप्ता, चित्रा जौहरी, हिमांशु श्रोत्रिय, सत्यवती सक्सेना सत्या रहे। सफल संचालन कवि ग़ज़ल राज़ ने किया और सभी का आभार निरूपमा अग्रवाल ने व्यक्त किया।