तारकेश कुमार ओझा, मुर्शिदाबाद। चौथा इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल उत्तर बंगाल के बहरमपुर, मुर्शिदाबाद में होने जा रहा है। कार्यक्रम का विषय है ग्लोबल वार्मिंग और नेचर। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश-विदेश के कलाकार भी शामिल होंगे। कला उत्सव में नीदरलैंड, कोसोवो, मिस्र, बहरीन, नेपाल, बांग्लादेश और भारत के तमाम कलाकार शामिल होंगे। अतीत के अनुभव के साथ, थर्ड आई आर्टिस्ट्स ग्रुप एक बार फिर अपने वार्षिक कार्यक्रम, एक विशाल 3 दिवसीय कला शिविर और प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। सचिव सोमनाथ विश्वास के मुताबिक ‘हम इस समय के लिए साल भर बैठते हैं। हम सब मिलकर प्यार बांटते हैं। साथ काम करने का मौका मिलता है। विदेशों से कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव इकट्ठा करें।
भाषा की दृष्टि से हर कोई एक जैसा नहीं होता। लेकिन कला एक हो जाती हैं। इंडस्ट्री में हर कोई एक्साइटेड हो जाता है और संयुक्त सचिव अरुण चंद्र बर्मन बांग्लादेश से काम संभाल रहे हैं। यह एक फैंसी ग्रुप है। सदस्यों का दावा है कि थर्ड आई की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर काफी दबाव है। क्योंकि, रोज कलाकारों को पंजीकृत करने के लिए अनुरोध मिल रहे हैं। सोमनाथ ने कहा, हमने सोचा था कि हम 50 कलाकारों के साथ काम करेंगे लेकिन इतनी रिक्वेस्ट आ रही हैं कि संख्या बढ़ गई है। अब 72 लोग हैं हालांकि, नाम नहीं लिया जा सकता है। इस तरह संस्था धीरे-धीरे कलाकार के दिमाग से आगे बढ़ रही है।