केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे

कोलकाता। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) पहुंचे, जहां वह भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह भारत बांग्लादेश सीमा पर अग्रिम इलाकों पर भी जाएंगे। शाह के कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेन्दु अधिकारी और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने उनकी अगवानी की। वर्ष 2021 में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद शाह की राज्य की यह पहली यात्रा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री बृहस्पतिवार को हिंगालगंज में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा चौकियों का उद्घाटन किया और अब हरिदासपुर में ‘मैत्री’ संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे। शाह शाम को सिलीगुड़ी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शुक्रवार को वह भारत-बांग्लादेश के सीमाई इलाके तीन बीघा भी जाएंगे जहां वह बीएसएफ के जवानों से बातचीत करेंगे। केन्द्रीय मंत्री शुक्रवार को यहां विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और भाजपा मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *