बिहार : गया में पान समाज के प्रतिभावान छात्र, छात्राओं को सम्मानित किया गया

अशोक कुमार ताँती, मानपुर, गयाश्री दुर्गा जी पान जाति पंच संगठन द्वारा नवदुर्गा स्थान के प्रांगण में संत कबीर पुस्तकालय मानपुर, गया के तत्वाधान मे बिहार पान समाज प्रतिभा मिलन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार ने किया, वहीं मंच संचालन रविंद्र कुमार ने की। पान समाज 2022 में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, अंग वस्त्र, प्रशस्तिपत्र एवं कॉपी, कलम देकर छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा छात्र, छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभा को सबोधित मुख्य अतिथि ई. सूरज प्रसाद पान ने किया।

उन्होंने बताया कि शिक्षा के माध्यम से ही हमारी पीढ़ी आगे बढ़ने का काम कर सकती है, चाहे शारीरिक विकास, मानसिक स्वास्थ्य, आर्थिक विकास और राजनीतिक विकास की बात हो, हम सभी के लिए शिक्षा का विशेष महत्व है। इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद, वार्ड सं. 48 पार्षद नंदलाल प्रसाद तांती, विजय कुमार पान, राजेंद्र प्रसाद तांती, शंकर प्रसाद, विजय प्रताप तांती, विनोद कुमार, गरीबचंद प्रसाद तांती, विरेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, प्रदीप प्रसाद, नंदलाल प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद (शिक्षक) चंदन कुमार (शिक्षक), शिवा कुमार, चंदन कुमार, गुडू कुमार समेत समाज के गणमान्य लोगों ने भी सभी छात्रों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो छात्र-छात्राओं के साथ ही साथ उनके अभिभावक एवं पान समाज के लोग तथा संस्था के कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।bdcc2eae-dc8e-4420-82e7-ae7331af1d8e

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + fifteen =