सिलीगुड़ी में 2 करोड़ से अधिक कीमत का मादक पदार्थ जब्त, 4 गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 2.1 करोड़ रुपये कीमत का मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) जब्त किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के पोरझार में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो मुर्शिदाबाद और दो नदिया जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने उनके कब्जे से एक किलो मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) जब्त किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग मादक पदार्थों के एक तस्कर गिरोह का हिस्सा थे और उत्तरी बंगाल के विभिन्न हिस्सों में मादक पदार्थों की खेप पहुंचाने का काम करते थे।

वहीं, यूपी के गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने बुधवार सुबह सूचना के आधार पर बिहार के भागलपुर निवासी प्रिंस नोएडा के सेक्टर-8 में रहने वाले नीतीश कुमार साह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने बुधवार सुबह सेक्टर-101 के पास से जितेंद्र नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने करीब 600 ग्राम गांजा बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 17 =