दहनकाल में खड़गपुर को बूंदों की आस, सक्रिय हो रहे सामाजिक संगठन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । जानलेवा तपिश के भयावह दौर ने खड़गपुर के साथ ही समूचे जंगल महल में खासी मुश्किलें पैदा कर दी है। दहनकाल के चलते जल्दी सुबह से ही लू के थपेड़े कोहराम मचाने लगे हैं। जो सूरज डूबने तक कायम रहते हैं। शाम की ठंडक भी लोगों को राहत नहीं पहुंचा पा रही। इस प्रचंड काल में सबसे ज्यादा मुश्किल में वे लोग हैं, जिन्हें आवश्यक कार्य से घरों से बाहर निकलना पड़ता ही है। चाहे लू के थपेड़े जितनी चुनौतियां पेश करें। ऐसे में राहत को लोगों की आशा का एकमात्र केंद्र बारिश ही है। जिसके जल्द आसार नजर नहीं आ रहे। दूसरी ओर समय की गंभीरता को समझते हुए इस दौर में तमाम सामाजिक कार्यकर्ता भी सक्रिय परेशान लोगों की मदद को सक्रिय हो रहे हैं।

शहर के व्यस्ततम ट्रैफिक – इंदा रोड पर कुछ सहृदय लोग जल वितरण केंद्र चला रहे हैं। यहां से राहगीरों को चना-गूड़ के साथ शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान उपस्थित असित सरकार, गोपाल राव, बालाजी, श्री निवास राव तथा कांता राव ने कहा कि गर्मी का प्रकोप जारी रहने तक शिविर चलाने का प्रयास रहेगा। दूसरी ओर जंगल महल के विभिन्न भागों में गर्मी का तांडव समान रूप से देखा जा रहा है। दैनंदिन की मुश्किलों के साथ जल स्तर के लगातार नीचे जाने से भी क्षेत्रवासी खासे परेशान और चिंतित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *