कोलकाता। दक्षिण कोलकाता के लेक गार्डेंस इलाके में तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय के आवास के पास सोमवार को पार्टी के दो गुट आपस में भिड़ गए। संघर्ष में दोनों पक्षों के कम से कम आठ लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कोलकाता के बेहला इलाके में भी सत्ताधारी दल के दो गुटों में संघर्ष हुआ था। लेक गार्डेंस थाने के एक अधिकारी ने बताया-‘हम घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। ‘
संघर्ष पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सौगत राय ने कहा-‘मैं 60 साल से अधिक समय से इस क्षेत्र का निवासी हूं लेकिन इससे पहले कभी इस तरह की झड़प नहीं देखी। मुझे लेक गार्डेंस थाने के प्रभारी को फोन करना पड़ा और मैंने उनसे हस्तक्षेप करने को कहा। गौरतलब है कि तृणमूल में इन दिनों वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है। इसके पीछे रंगदारी वसूली मुख्य वजह बताई जा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल की यही स्थिति है। अधिक से अधिक वसूली व अपने-अपने हिस्से के चक्कर में उसके नेता व समर्थक आपस में ही लड़ रहे हैं।