श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों पर हालिया हमले में कथित तौर पर शामिल दो पाकिस्तानी आतंकवादी रविवार को श्रीनगर में एक मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने एक ट्वीट कर कहा, “सीआरपीएफ कर्मियों पर हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में शामिल दो पाकिस्तानी आतंकवादी श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए। हथियार, गोला बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद।” सुरक्षा बलों के जवानों ने आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर सुबह बिशंबर नगर इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
इसी दौरान एक विशेष स्थान पर पहुंचने पर वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस दौरान एक आतंकवादी को शुरू में ही मार गिराया गया। सुरक्षा बलों ने बताया कि अंदर फंसे एक अन्य आतंकवादी को भी मार गिराया गया। इलाके में तलाश अभियान जारी है।