कोलकाता। कोलकाता नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-1) की 60वी बैठक आयुध निदेशालय (समन्वय एवं सेवाएं), राजारहाट रेसीडेंसीयल काम्प्लेक्स के सभागार में 5 अप्रैल 2022 को आयोजित कि गई। इस बैठक में केन्द्रीय सरकार के कुल 105 कार्यालयों ने हिस्सा लिया। इस कार्यालयों में राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृस्ट कार्य करने के परिणामस्वरूप पश्चिम बंगाल सेक्टर कार्यालय, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोलकाता को मुकुल कुमार गर्ग, महानिदेशक एवं अध्यक्ष, कोलकाता नराकास (कार्यालय-1), आयुध निदेशालय (समन्वय एवं सेवाएं), के कर कमलों द्वारा प्रोत्साहन प्रमाण पत्र से सम्मनित किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ए.एन. बस्तिया, कमान्डेंट, संतोष कुमार, सहा. कमान्डेंट, (रा.भा.), सुजीत कुमार, सहा. कमान्डेंट, (रा.भा.), शैलेन घोष, सहायक उप निरीक्षक/मंत्रालय एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित थे। इस अवसर पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-1) द्वारा आयोजित हिंदी टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल सेक्टर कार्यालय के हव./मंत्रालय अश्विनी कुमार राम को द्वितीय स्थान प्राप्त करने का पर प्रशिस्त प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।