कोरोना वायरस : बंगाल में रिकॉर्ड 1088 नये मामले, 27 और लोगों की मौत

कोलकाता : बंगाल में करोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1,088 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और रिकॉर्ड 27 मरीज की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 25,911 पहुंच गए और मृतकों की संख्या 854 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में बताया कि जान गंवाने वाले 27 में 24 मरीजों को पहले से ही कोई गंभीर बीमारी थी जिससे उनकी मौत हुई और उनको कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था। बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से उबरने के बाद अलग- अलग अस्पतालों से 535 मरीजों को छुट्टी दी गई है।

उसमें बताया गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की (सक्रिय मामलों की) संख्या 8,231 है। गौरतलब है कि बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामले को देख कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कंटेनमेंट जोन को चिन्हित कर वहां फिर से लॉकडाउन लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + sixteen =