नई दिल्ली । नवसंवत्सर पर्व चैत्रशुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079, के आगमन पर वैदिक हवन का आयोजन महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी के रोहिणी परिसर में किया गया। 2 अप्रैल नवसंवत्सर पर्व चैत्रशुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 के आगमन पर वैदिक हवन का आयोजन महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी के रोहिणी परिसर में किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष व मुख्य सलाहकार डॉ. नंद किशोर गर्ग व सोसायटी मैनेजमेंट के पदाधिकारियों द्वारा सोसाइटी के चेयरमैन विनीत कुमार लोहिया के 68वें जन्मदिन के अवसर पर उनका स्वागत सम्मान किया और उनकी दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य के लिए वैदिक हवन के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना का कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर डॉक्टर नंद किशोर गर्ग ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और नव संवत्सर विक्रम संवत 2079 के विषय में कहा कि हिंदू नववर्ष यानी विक्रम संवत 2079 की शुरुआत शनिवार, 2 अप्रैल से होने जा रही है। हेमाद्रि के ब्रह्म पुराण के अनुसार, ब्रह्मा जी ने पृथ्वी की रचना की पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नववर्ष शुरू हो जाता है। इसे नव संवत्सर भी कहा जाता है। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन 2015 बैच के बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र शुभम बंसल ने ऑल इंडिया यूपीएससी में 14 रैंक प्राप्त किया जिसके लिए सोसाइटी ने उनका स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष एस.पी अग्रवाल, कुमकुम गुप्ता लोहिया, उषा गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुंदरलाल गोयल, उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता, एस.सी. तायल,ओम प्रकाश गोयल, प्रोफेसर एम एल. गोयल, ज्ञान चंद अग्रवाल, एस.पी गोयल, महासचिव टी.आर. गर्ग संयुक्त महासचिव मोहन कर गर्ग, संजीव गोयल सचिव छत्तीसगढ़ सतीश गर्ग, रजनीश गुप्ता, अविनाश अग्रवाल, सतीश चंद गुप्ता, अशोक गुप्ता आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।