खड़गपुर : महिलाओं की संस्था “आत्मजा” ने बड़ों को सम्मान देकर मनाई होली

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । देश-विदेश के साथ ही रेलनगरी खड़गपुर में भी होली हर्षोल्लास संग मनाई गई। लेकिन स्थानीय नगरपालिका वार्ड 9 में महिलाओं की संस्था “आत्मजा” की सदस्याओं ने बड़ों के पैरों में अबीर लगा कर अनूठे तरीके से होली मनाई। गीता अम्मा स्मृति सदन के सहयोग से आयोजित इस होली मिलन समारोह में आत्मजा की संयोजिका जया दास समेत बड़ी संख्या में समाजसेवी, शिक्षिका समेत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि बड़ों का सम्मान हमारी परंपरा है। नई पीढ़ी को इसका अहसास कराने के लिए ही यह प्रयोग किया गया। निश्चित रूप से यह कदम युवाओं के लिए सीख साबित होगी।

।।दासपुर में छह महिलाओं समेत 8 चोर पकड़ाए, जन प्रहार के बाद लोगों ने पुलिस को सौंपा।।

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर में लोगों ने छह महिलाओं समेत आठ चोरों को पकड़ा और पिटाई के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया। चोर दिन के उजाले में चोरी करने आये थे और इस हरकत में पकड़े गये! पश्चिमी मिदनापुर जिले के दासपुर थाना क्षेत्र के जयरामचक इलाके के निमतला महाप्रभु मंदिर में शुक्रवार दोपहर स्थानीय लोग पूजा करने के लिए जमा हुए। उस समय हुगली जिले से 6 महिलाएं और 2 पुरुष चोर दासपुर के जयरामचक के एक मंदिर में चोरी करने आए थे। दिन के उजाले में अबीर लगा कर चोरी करते समय इलाके के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। उनकी जमकर पिटाई की गई। यहां तक ​​कि उनके चेहरे पर नाले की गंदी मिट्टी भी बिखेर दी गई। खबर मिलते ही दासपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के आक्रोश से उन्हें छुड़ाकर दासपुर थाने ले गई। दासपुर पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये सभी हुगली जिले के रहने वाले हैं, इनका काम चोरी करना है। बंदियों को आज घाटल कोर्ट ले जाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 17 =