तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । ‘कोलाघाट रूपनारायण नदी बांध संरक्षण समिति’ ने आज कोलाघाट प्रखंड के बीडीओ को प्रतिनियुक्ति एवं ज्ञापन देकर रूपनारायण के हावड़ा जिले के पास टूटे हुए हिस्से की तत्काल मरम्मत और विशाल दरार के मम्मत की मांग। प्रतिनिधिमंडल में समिति की ओर से जया मोहन पाल, तपन कुमार मंडल, शंकर मालाकार और अन्य शामिल थे। पूर्वी मिदनापुर जिला बाढ़ निवारण समिति के संयुक्त सचिव नारायण चंद्र नायक भी उपस्थित थे। तत्काल मरम्मत सहित क्षेत्र से चारकोल हटाने के मास्टर प्लान को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर सिंचाई मंत्री सौमेन महापात्र को ई-मेल से एक ज्ञापन भेजा गया है।
समिति के नेताओं ने कहा कि नदी की मुख्य धारा कोलाघाट कस्बे के समीपवर्ती हिस्से से होकर बहती है क्योंकि कई वर्षों से रूपनगर के हावड़ा जिले की ओर भारी मात्रा में कटाव का निर्माण हुआ है। अगर हावड़ा जिले के आसपास के हिस्से में भू-स्खलन की मरम्मत के अलावा तुरंत कटाव को नहीं रोका गया तो कोलाघाट शहर कभी भी खतरे में पड़ जाएगा।