‘उच्च अंक को प्राप्त कर हिन्दी को सम्मानित करें’

हावड़ा। यह विशेष चाहत है श्री जैन विद्यालय, हावड़ा के हिन्दी विषय के वरिष्ठ अध्यापक श्रीराम पुकार शर्मा जी का। उन्होंने विगत कई वर्षों से माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक के परीक्षार्थियों को उनके बोर्ड की परीक्षा के पूर्व अपने मोबाइल फोन के माध्यम से हिन्दी विषयगत उनके प्रश्नों या समस्याओं का बिलकुल निःशुल्क उपयुक्त समाधान कर उन्हें सहायता और प्रेरणा प्रदान करने का कार्य करते रहे हैं। गत शनिवार और रविवार को श्री शर्मा जी ने अपने मोबाइल के माध्यम से पश्चिम बंगाल राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के अनगिनत परीक्षार्थियों के हिन्दी सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनका मनोबल बढ़ाते रहें।

शर्मा जी का कहना है कि मैं किसी अन्य रूप से तो इन परीक्षार्थियों की सहयता करने में सक्षम नहीं हूँ, परन्तु हिन्दी विषयक अपनी विद्या को ही अपना आधार बनाकर परीक्षार्थियों का उचित मार्ग दर्शन करूँ। इसके लिए मैंने facebook और whatsaap पर बहुत पहले ही इस विषय पर सूचना प्रसारित कर दिया था। मित्रों ने भी उसे और अधिक प्रसारित कर मुझे अधिक से अधिक विद्यार्थियों के साथ जुड़ने के मार्ग को सुगम बना दिया, जिस कारण पश्चिम बंगाल के विविध क्षेत्रों से सैकड़ों विद्यार्थी मुझसे जुड़ पाए और मैंने उनके हिन्दी विषयगत विभिन्न प्रश्नों के उपयुक्त उत्तर बताते हुए उनकी समस्याओं का निवारण किया।

मुझे गर्व है कि मैंने परीक्षार्थियों की सेवा माध्यम से अपनी मातृभाषा हिन्दी की कुछ सेवा कर पाया।
हिन्दी भाषीय अन्य विषयों के अध्यापकों से भी मेरा विनम्र निवेदन है कि वे भी हिन्दी भाषी परीक्षार्थियों के हित को ध्यान में रखकर आगे आवें और अपने आधार पर उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करें।

श्रीराम पुकार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + fifteen =