तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । प्रगतिशील ग्रामीण चिकित्सक कल्याण संघ का 10वां वार्षिक सम्मेलन बेलदा के दिनेश भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नारायणगढ़ के विधायक सूर्यकांत आट्य, संगठन के सलाहकार सुब्रत सरकार, डॉ. दिलीप कुमार पान प्रदेश अध्यक्ष ग्रामीण चिकित्सक संघ तथा डॉ. प्रफुल्ल बेरा जिला अध्यक्ष ग्रामीण चिकित्सक संघ समेत बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक दिन रात गांव के लोगों का भरोसा हैं, जो जीवन जोखिम में डाल कर महामारी के दौरान गांव के लोगों की स्वास्थ्य सेवा करते रहे हैं, लेकिन आज उनकी उपेक्षा की जा रही है।
इसलिए संगठन के जिला सचिव दिलीप पान और प्रखंड के तमाम नेतागण विधायक के माध्यम से अपनी मांग सरकार के समक्ष रखना चाहते हैं। सरकार ने ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त करने का जो फैसला किया है, उसका अविलंब क्रियान्वयन होना चाहिए, अन्यथा बड़े स्तर पर आंदोलन होगा। सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों में डॉ. प्रदीप चक्रवर्ती, देवाशीष बेरा, डॉ. अर्द्धेंदु राहुल, अशोक मित्रा, डॉ. मानस प्रधान तथा डॉ. मोहन माईती आदि शामिल रहे।