‘रामसेतु’ पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से जवाब तलब, नौ मार्च को सुनवाई

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने ‘रामसेतु’ को ऐतिहासिक स्मारक का दर्जा देने की मांग संबंधी एक याचिका पर बुधवार को केंद्र सरकार से जवाब तलब किया। मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमन की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा याचिका पर शीघ्र सुनवाई की गुहार पर केंद्र सरकार को हलफनामा दायर कर अपना जवाब देने का आदेश दिया। श्री स्वामी ने इस याचिका पर शीघ्र सुनवाई की गुहार आज की थी।खंडपीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ मार्च की तारीख मुकर्रर की है। राज्यसभा सांसद श्री स्वामी ने 2018 में याचिका दायर की थी। इस मामले में उन्होंने करीब दो साल पहले भी शीघ्र सुनवाई की गुहार लगाई थी।

प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री ललिता का निधन

मलयालम सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री ललिता का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया है। वह 74 वर्ष की थीं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुधवार को उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध अभिनेत्री ललिता का मंगलवार देर रात निधन हो गया। उन्होंने अपने असाधारण अभिनय कौशल से कई पीढ़ियों का दिल जीता। वह अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता और योगदान के कारण हर घर का जाना-माना नाम बन गई थीं।। विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि बहुमुखी अभिनेत्री, जो केरल संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष भी थीं, ने हर केरलवासी के दिल में जगह बनाई। प्रशंसकों ने कहा कि वामपंथ की साथी के रूप में वह हमेशा प्रगतिशील आंदोलन से जुड़ी रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + six =