तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । विद्युत अधिनियम 2003 संशोधन विधेयक 2021, वर्तमान बोरो सीजन के दौरान कृषि बिजली उपभोक्ताओं के वियोग के खिलाफ आल बंगाल इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर एसोसिएशन की ईस्ट मिदनापुर जिला कमेटी ने अतिरिक्त पैसे की तत्काल वापसी की मांग को लेकर आज सुबह से तमलुक अस्पताल के कोने पर धरना दिया। उक्त मांग पर जनता के हस्ताक्षर लेने के लिए विद्युत विभाग में क्षेत्रीय प्रबंधक को प्रतिनियुक्ति एवं ज्ञापन दिया गया।
कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष जयमोहन पाल, सचिव प्रदीप दास, कार्यालय सचिव नारायण चंद्र नायक सहित विभिन्न ग्राहक सेवा केंद्रों के नेता मौजूद रहे। नेताओं ने अपने भाषण में ग्राहकों से 2 मार्च को उन मांगों के आलोक में बिजली निर्माण अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। मांगें न माने जाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन का ऐलान किया गया।