मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर शनिवार रात इंग्लिशबाजार थाने के चांदीपुर इलाके से एक हथियार कारोबारी को गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी अंसारुल हक के नेतृत्व में पुलिस ने इंग्लिशबाजार थाने के चांदीपुर इलाके में छापेमारी की. अभियान के दौरान पुलिस ने तमंचे के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी का नाम रॉयल शेख (20) है।
वह मानिकचक थाने के जलालपुर इलाके का रहनेवाला बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से 4 पाइप गन बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक युवक चांदीपुर इलाके में आग्नेयास्त्र बेचने आया था। मौका देखते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ कर गैंग का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उसे मालदा जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है।