कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरस्वती पूजा के मौके पर नई कविता लिखकर शुभकामनाएं दी है। शनिवार सुबह सुबह उन्होंने अपनी कविता ट्विटर पर डाला है। इसमें उन्होंने लिखा है कि शिक्षा की देवी मां सरस्वती की आराधना पवित्र मन से की जानी चाहिए। बांग्ला भाषा में लिखी अपनी कविता में मुख्यमंत्री ने मां सरस्वती की आराधना की है और लोगों को शुभकामनाएं भी दी हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को सुबह से ही बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में सरस्वती की आराधना की जा रही है।
बनर्जी ने पहले ही लोगो से अनुरोध किया था कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजा की जानी चाहिए। राज्यभर में डीजे बजाने पर पाबंदी है और शोभायात्रा निकालने पर रोक लगाई गई है। बता दें कि बंगाल में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करते हुए सरस्वती पूजा की गई। घरों और शैक्षिक संस्थानों में आज सरस्वती पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। पिछले दिन लगातार हुई बारिश के बाद आज सुबह मौसम में सुधार हुआ है।
सरस्वती पूजा के मौके पर कॉलेजों और विश्वविद्यालय परिसरों में रौनक लौट आई है। छात्रों ने बड़ी संख्या में विद्या की देवी सरस्वती को ‘पुष्पांजलि’ अर्पित कर उनकी आराधना की।कोरोना महामारी की वजह से दो साल बाद कई स्कूलों में सरस्वती पूजा के आयोजन से छात्रों में खुशी का माहौल देखने को मिला। कोरोना के कम होते मामलों के बीच कई शैक्षणिक संस्थान कुछ दिन पहले ही एक बार फिर से खुले हैं।