श्री जैन विधालय, हावड़ा ने शिक्षानुरागी-समाजसेवी सरदारमल जी कांकरिया का मनाया जन्मदिन

हावड़ा । महान-शिक्षानुरागी सेवा एवं सद्भावना के प्रतीक, सुप्रसिद्ध-समाजसेवी, श्री जैन विद्यालय-हावड़ा के प्रतिष्ठाता एवं श्वेतांबर स्थानाकवासी जैन सभा के प्राणपुरुष श्रद्धेय सरदारमल जी कांकरिया के 95वें जन्मदिन के अवसर पर हावड़ा जैन विद्यालय की तरफ से उनका सम्मान एवं जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरदारमल जी कांकरिया के प्रयास से हावड़ा एवं कोलकाता में शिक्षा के क्षेत्र में कई विद्यालय एवं कॉलेज तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अस्पताल बनवाने का काम किया है। ऐसे कर्मयोगी के जन्मदिन के अवसर पर श्री जैन विद्यालय हावड़ा के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सरदारमल जी कांकरिया का जन्मदिन सह सम्मान-समारोह बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में कांकरिया जी को शॉल, स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ, कोलाज (चित्र-संग्रह), फल-मिष्ठान आदि के साथ सम्मानित किया गया। अंत में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक-प्रधानाध्यापिका सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कंकरिया जी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई देते हुए उनके दीर्घायु एवं चिरायु होने की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित थे श्री जैन विद्यालय हावड़ा (ब्याॅज) के प्रधानाध्यापक राम अधीन सिंह, श्री जैन विद्यालय हावड़ा (गर्ल्स) की प्रिंसिपल मौसमी घोषाल, शशि कांकरिया, शिक्षक-प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, शिक्षक-प्रतिनिधि संतोष कुमार तिवारी सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक राम पुकार शर्मा, सतीश सिंह, इन्दू जोसेफ चौधरी, जगत नारायण सिंह, प्रणवेश कुमार मिश्र, सोमेन चक्रवर्ती, इंद्रानी गांगुली, स्वारिता सिंह, चंद्रदेव चौधरी, दीपशिखा तिवारी, सपना चक्रवर्ती सोमा बोस आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही। मंच का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक- प्रतिनिधि संतोष कुमार तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − four =