मुम्बई। गूगल भारती एयरलेट में एक अरब डॉलर का निवेश करेगा। माना जा रहा है कि गूगल के इस फ़ैसले से एयरटेल को अपना डिज़िटल दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी. भारती एयरटेल ने ये जानकारी दी है। समझौते के मुताबिक़ गूगल 70 करोड़ डॉलर निवेश करके भारती एयरटेल में 1.28 फ़ीसदी हिस्सेदारी लेगा। इसके अलावा गूगल 30 करोड़ डॉलर का निवेश आने वाले समय में कमर्शियल एग्रीमेंट्स में लगाएगा।जानकारी के मुताबिक़ गूगल भारती एयरटेल में 734 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 1.28 फीसदी हिस्सेदारी ख़रीदेगी।
एयरटेल द्वारा जारी रिलीज के मुताबिक गूगल सस्ते फ़ोन को विकसित करने और 5जी तकनीक पर रिसर्च करने के लिए भारती एयरटेल के साथ मिलकर काम करेगा। वर्तमान में, एयरटेल के प्रमोटर समूह- मित्तल परिवार और सिंगटेल के पास 55.93 प्रतिशत हिस्सा है। मित्तल परिवार की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 24.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि सिंगटेल की 31.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है।