तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । नाइट कर्फ्यू शिथिल करने समेत बस मालिकों व चालकों से संबंधित 8 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को टूरिस्ट बस मालिकों ने खड़गपुर ग्रामीण के चौरंगी में सांकेतिक चक्का जाम किया और पुलिस के माध्यम से शासन को ज्ञापन सौंपा। पश्चिम मेदिनीपुर टूरिस्ट बस आनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले किए गए इस आंदोलन में बड़ी संख्या में बस मालिक शामिल हुए। 15 मिनट के सांकेतिक चक्का जाम के बाद जिलाधिकारी को संबोधित स्मारपत्र पुलिस को सौंपा गया।
जिसमें कोविड नियमों का पालन करते हुए पर्यटन केंद्रों को अविलंब खोलने तथा टूरिस्ट बस के मामले में नाइट कर्फ्यू शिथिल करने की मांग प्रमुखता से की गई। बस मालिकों ने कहा कि इसके अभाव में उन्हें काफी तकलीफें सहनी पड़ रही है। आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है। लिहाजा उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए, अन्यथा वे बड़े स्तर पर आंदोलन को विवश होंगे।