।।गृहप्रवेश के नियम।।
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री, वाराणसी : अपने या किराए किसी भी घर में जब आप पहली बार प्रवेश करें तो कुछ नियम और पूजा-विधि का पालन जरूर करें। किसी भी घर में आपका पहला प्रवेश गृह प्रवेश ही होता है, इसलिए गृह प्रवेश से जुड़ी बातों को आपको जरूर जान लेना चाहिए, क्योंकि ये बातें आपके घर की सुख-शांति और समृद्धि से जुड़ी होती हैं। नई जगह, नए घर में प्रवेश करते समय बहुत सी आशाएं और उम्मीदें होती हैं, इसलिए ये उम्मीदें आपकी खरी उतरे उसके लिए ईश्वर का सहयोग जरूरी है। नया घर मंगलमयी, प्रगतिकारक, यश, सुख, समृद्धि और सौभाग्य दे इसके लिए आइए गृह प्रवेश से जुड़ी कुछ प्रमुख बातों के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
गृह प्रवेश करने से पहले इन बातों को जान लें :-
* अपने नए मकान में या फिर किराए के घर में भी गृहप्रवेश हमेशा दिन, तिथि, वार और नक्षत्र को देख कर करना चाहिए। गृहप्रवेश ब्राह्मण के मंत्रोच्चारण के साथ व शास्त्रों के नियम के साथ होना चाहिए।
* गृहप्रवेश के लिए माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ का महीना उत्तम होता है, जबकि आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, पौष शुभ नहीं माने जाते।
* यदि अति श्रेष्ठ योग व मुहूर्त ना हो तो मंगलवार, रविवार और शनिवार के दिन दिन भी गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए।
* गृह प्रवेश की पूजा सामग्री में कलश, नारियल, दीपक, फूल शुद्ध जल, कुमकुम, चावल, अबीर, गुलाल, धूपबत्ती, पांच शुभ मांगलिक वस्तुएं, आम या अशोक के पत्ते, पीली हल्दी, गुड़, चावल, दूध आदि जरूर होना चाहिए।
* मंगल कलश के साथ पति-पत्नी को साथ में गृह प्रवेश करना चाहिए।
* गृह प्रवेश वाले दिन घर को बंदनवार, रंगोली, फूलों से जरूर सजाएं।
* मंगल कलश में जल में गंगाजल मिलाएं और आम या अशोक के आठ पत्तों के बीच नारियल रखें। कलश पर नारियल पर कुमकुम से स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं।
* नए घर में प्रवेश के समय पति-पत्नी को पांच चीजें अपने हाथ में लेकर प्रवेश करना चाहिए। इसमें नारियल, पीली हल्दी, गुड़, चावल, दूध या दही होना चाहिए।
* जिस दिन आपका गृहप्रवेश हो उसी दिन भगवान गणेश की मूर्ति, दक्षिणावर्ती शंख, श्री यंत्र को घर में ले जाना चाहिए।
* पुरुष पहले दाहिना पैर और महिला को अपना बायां पैर घर में सर्वप्रथम रखना चाहिए। इसके बाद भगवान गणेश के मंत्रों के साथ घर के ईशान कोण में या फिर पूजा घर में कलश की स्थापना करें।
* गृह प्रवेश पूजा के साथ ही रसोई घर में भी पूजा करनी चाहिए। चूल्हे, पानी रखने के स्थान और स्टोर आदि में धूप, दीपक के साथ कुमकुम, हल्दी, चावल आदि से पूजन कर स्वास्तिक चिन्ह बनाना चाहिए। रसोई में पहले दिन कुछ मीठा बनाना चाहिए। घर में बने भोजन से सबसे पहले भगवान को भोग लगाएं। इसके बाद गाय, कौआ, कुत्ता, चींटी आदि के निमित्त भोजन निकालना चाहिए।
* सबसे पहले छोटे बच्चों व सात्विक ब्राह्मणों को भोजन कराने के साथ गरीबों को दान करना चाहिए।
* घर में प्रवेश के दिन घर में एक तुलसी का पौधा अवश्य लेकर जाना चाहिए।
* गृह प्रवेश के उपरांत घर में सायं: काल कुछ दिन तक प्रत्येक हिस्से में गूगल व धूप करनी चाहिए।
* गृह प्रवेश की पूजा के उपरांत काफी देर तक शुद्ध देसी घी का दीपक जलते रहना चाहिए।
* घर में कुछ दिनों तक सुबह शाम भगवान नाम का जप, मंत्र जप, श्री रामायण जी, गीता जी, दुर्गा सप्तशती, हनुमान चालीसा इत्यादि जिस में भी आपकी श्रद्धा हो, वह पाठ होते रहने चाहिए।
* ऐसे कुछ छोटे-छोटे उपाय करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है। जिससे घर में सुख शांति का वातावरण बना रहता हैं।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें
जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ
पं. मनोज कृष्ण शास्त्री
9993874848