हावड़ा : भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक, ‘आजाद हिन्द फौज’ के नेतृत्वकर्ता, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसे अमर स्वाधीनता मंत्र के उद्घोषक, ‘नेताजी’ सुभाष चन्द्र बोस की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ पर परशुराम सेना पश्चिम बंगाल-प्रदेश के तरफ़ से नमन किया गया व उनकी जयंती पर जरूरतमंद लोगों को कम्बल दिया गया और बच्चों में शिक्षण समाग्री वितरण किया गया।
कार्यक्रम में डां. शालिग्राम शुक्ल, लालजी शुक्ला, मैनेजर शुक्ला, सभाजीत शुक्ला, रविशंकर मिश्र, संतोष तिवारी, भृगुनाथ पाठक, मनमोहन शुक्ला, घनश्याम शुक्ला, सुभाषचंद्र शुक्ला, धीरज शुक्ला, कृष्ण मोहन शुक्ला, नीरज शुक्ला व अन्य गणमान्य लोगों ने भी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण कर के नमन किया। तत्पश्चात परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने बताया की नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को देश और युवाओं से काफी प्रेम था और उन्होंने देश हित में आजाद हिंद फौज का गठन भी की था।