कोरोना को हराएंगे : लायंस क्लब ऑफ़ कोलकाता वेस्ट की ओर से शिवपुर पुलिस थाना में मास्क एवं सेनीटाईजर का वितरण

कोलकाता। बंगाल में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच लायंस क्लब ऑफ़ कलकत्ता वेस्ट कोरोना को हराने का संकल्प लिया है। संगठन की ओर से फ्रंटलाइनर कोरोना योद्धाओं (जो अपनी परवाह न करते हुए भी समाज को सुरक्षित करने में जुटे हैं) उन्हें सुरक्षित रखने की दिशा में एक अनूठी पहल की गई है। इस क्रम में उनकी सुरक्षा का ध्यान में रखतें हुए लांयस क्लब आंफ कोलकाता वेस्ट ने शिवपुर पुलिस स्टेशन में अरूप राय (OC) के नेतृत्व में 500 मास्क एवं 500 सेनीटाईजर बोतल वितरित किए गये। थाना प्रभारी ने संगठन के इस सेवा कार्य में सक्रिय सहयोग किया, जिससे क्लब के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन हुआ।

उनके अप्रतिम सहयोग के लिए लायंस डिस्ट्रिक्ट एवं लायंस क्लब ऑफ़ कोलकाता वेस्ट की ओर से अरूप राय (OC ) को टोकन ऑफ़ लव देकर सम्मानित किया गया। लायन कुसुम मुंदडा एंव मीना राठी के सौजन्य से यह कार्य किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन संजय बजाज, सचिव लायन सुरेंद्र परसरामपुरिया, लायन प्रकाश मुंदडा, लायन किशोर राठी, लायन लायन मीना राठी, लायन कुसुम मुंदडा व अन्य सम्मानितजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =