तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : नगरपालिका चुनाव की आहट महसूस कर रेलनगरी खड़गपुर में राजनेताओं की सक्रियता सहसा बढ़ गई है। इस क्रम में कहीं जनसंपर्क तो कहीं सामाजिक सरोकार दिखाने की जबरदस्त कोशिश हो रही है। गुरुवार को प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष खड़गपुर नगरपालिका वार्ड 24 के संजवाल, सिपाहीडांगा पहुंचे।इस दौरान वरिष्ठ नेता बबलू बरम, गौतम भट्टाचार्य तथा उत्तम बेरा समेत बड़ी संख्या में दलीय नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। चाय पे पर्चा के दौरान सांसद घोष ने लोगों की शिकायतें सुनी और निस्तारण का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि शासक दल टीएमसी के भ्रष्टाचार और तानाशाही से एकमात्र भाजपा ही लड़ सकती है। सत्ता उनके हाथ में है। शांति और विकास के लिए भाजपा को एक मौका देकर देखें। दूसरी ओर विरोधी खेमे से टीएमसी समेत अन्यान्य दल भी अपने स्तर पर सक्रिय रहे। बता दें कि राज्य की अनेक नगरपालिकाओं के साथ ही 35 वार्ड वाली खड़गपुर नगरपालिका का चुनाव लंबे समय से प्रतीक्षित है। कोरोना के रोज सामने आ रहे डरावने आंकड़ों के बावजूद फरवरी के अंत तक चुनाव की संभावना जताई जा रही है।