तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : ‘सारा बांग्ला अस्पताल एवं जन स्वास्थ्य संरक्षण संगठन’ तथा ‘प्रगतिशील मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन आफ इंडिया की आंचलिक समिति के सदस्यों ‘ ने बुधवार को शासकीय राज्य सामान्य एवं अनुमंडलीय चिकित्सालयों को आपूर्ति की गई 644 दवाओं में से 361 औषधियों के वितरण का विरोध करते हुए प्रखंड में स्वास्थ्य अधोसंरचना के विकास की मांग की। इस मुद्दे पर सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रोग्रेसिव मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कोलाघाट प्रखंड समिति की पहल पर कोलाघाट प्रखंड चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य बी.एमओएच को प्रतिनियुक्ति व ज्ञापन दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में संगठन के अध्यक्ष डॉ. मुजफ्फर अली खान, संयुक्त सचिव डॉ अर्जुन घोड़ाई और दिलीप माईती शामिल थे। दोनों संगठनों के नेताओं ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की स्थिति में जीवन रक्षक दवाओं को रद्द किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उधर, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी की कोलाघाट प्रखंड समिति की ओर से पार्टी के सदस्यों ने भी विवेकानंद मोड़ से धरना प्रदर्शन कर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्ति आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया। इस अवसर पर मधुसूदन बेरा, विश्वरूप अधिकारी, शंकर मालाकार, जन्मजय मन्ना और अन्य ने पार्टी की ब्लॉक कमेटी का नेतृत्व किया।