मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में कथित जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य की हालत गम्भीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि घटना सलापड़ क्षेत्र में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गत कई दिनों से इस क्षेत्र में चोरी छिपे चंडीगढ़ से शराब लाकर बेची जा रही थी। इन्होंने कथित तौर पर यही शराब पी थी। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त चेतराम(47), सुदेश कुमार(49), लाल सिंह(55) और काला राम के रूप में की गई है।
तीन अन्यों को गम्भीरावस्था में नेर चौक स्थित मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला पुलिस प्रमुख के अनुसार इलाके लोगों का कहना है कि बीती रात कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से शराब खरीद कर अपने अपने घरों में पी थी जिसके बाद तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन इन्हें तुरंत अस्पताल ले गये जहां चार लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।