कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 19,064 नए मामले सामने आने से अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,82,761 हो गई। आज सामने आए नए मामले कल के मुकाबले 3,581 कम हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गई। बुलेटिन में कहा गया कि शनिवार को महामारी से 39 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जाने गंवाने वालों की कुल संख्या 20,052 हो गई है।
इसमें कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में संक्रमण दर पिछले दिन की 31.14 प्रतिशत दर के मुकाबले थोड़ा सुधरकर 29.52 प्रतिशत हो गई। बुलेटिन के अनुसार, मौत के नए मामलों में कोलकाता में सबसे अधिक 12 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद, उत्तर 24 परगना जिले में 10 लोगों की मौत हुई। राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 1,55,376 हो गई है। वहीं, 9,132 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। ठीक होने की दर गिरकर 90.68 प्रतिशत हो गई है।