कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चार नगर निगमों के लिए 22 जनवरी को मतदान कराए जाने के अपने कार्यक्रम पर कायम रहते हुए राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने सोमवार को कहा कि बड़ी राजनीतिक रैलियों या रोड शो की अनुमति नहीं होगी और उम्मीदवार सहित अधिकतम पांच कार्यकर्ता ही घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे। पश्चिम बंगाल में कोविड -19 मामलों में हुयी वृद्धि के मद्देनजर नए दिशानिर्देश घोषित किए गए। इसके तहत रात आठ बजे से सुबह नौ बजे तक प्रचार पर रोक होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है, ‘किसी रोड शो या पदयात्रा की अनुमति नहीं होगी। कोई साइकिल या बाइक या वाहन रैली की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर उम्मीदवारों सहित अधिकतम पांच लोगों को घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति होगी।’ आयोग ने कहा कि किसी राजनीतिक दल की खुले स्थान में आयोजित बैठक में अधिकतम 500 लोगों को अनुमति होगी और प्रवेश तथा निकास अलग अलग होने चाहिए।